बालों का गिरना या झड़ना एक गंभीर समस्या है. बालों के झड़ने अथवा गंजेपन के कई कारण है जैसे बालों की जड़ों का कमजोर हो जाना, पिट्यूटरी ग्लैंड(पियूस ग्रंथि) में हार्मोन्स की कमी, सिर पर रुसी की अधिकता, बालों की जड़ों में पोषक तत्वों की कमी, क्रोध, शोक, चिंता, अधिक मानसिक परिश्रम, अधिक गरम भोजन, सिर में बढ़ती गर्मी, भोजन में विटामिंस मिनिरल्स, रेशा एवं आभ्यंतर रस हार्मोन्स की कमी, लगातार सिर दर्द रहने से रक्त संचार में कमी, भोजन का सही ढंग से न पचना, सिर के स्नायुओं में प्राण प्रवाह की कमी.
यौगिक उपचार -
सर्वांगासन, शीर्षासन(ह्रदय रोगी व रक्तचाप के रोगी सर्वांगासन व शीर्षासन न करें) शवासन, आनंदमदिरासन, भ्रामरी प्राणायाम, कपालभाति, ध्यान, कुंजर क्रिया, नेतिक्रिया.
प्राकृतिक उपचार -


अचूक नुस्खा -

गंजेपन से बचने के लिए बालों में तेल लगायें -
2 Comments